Gwalior Times AD Services

GWALIOR TIMES LIVE ( Official)

↑ Grab this Headline Animator

शनिवार, 28 जनवरी 2017

धन्‍यवाद राजपूत करणी सेना

हम हार्दिक आभारी हैं और धन्‍यवाद ज्ञाप‍ित करते हैं , राजपूत करणी सेना को, और हम सदा साथ हैं , युद्ध के मैदान से अदालत , चम्‍बल के बेहड़ , डांग और हर अंजाम तक , सनद रहे , इतिहास जिस लहू ने रचा है, वही लहू अपने इस इतिहास को बचायेगा भी , हर गद्दार , हर भांड़ , हर उस चमचे व भारत द्रोही को हमारा पैगाम है , भारत की हस्‍ती मिटाने की ख्‍वाहिश लिये न जाने कितने चले गये, तुम क्‍या हो , हमने तो हर अंजाम , फैसलों के रूप में अब तलक लिखे हैं - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें